देखें वीडियो:- कैसे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की एंटी रोमियो स्क्वाड ने मनचले पर बरसाए जूते

0
up-the-anti-romeo-squad-take-a-action-against-a-boy-2
Pic Credit - Google Images
up-the-anti-romeo-squad-take-a-action-against-a-boy-1
Pic Credit – Google Images

उत्तर प्रदेश में जब योगी सरकार बनी थी तो योगी सरकार ने अपना सबसे पहला वादा ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ बनाकर पूरा किया था. इस टीम का मुख्य काम स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों से आ रही छात्राओं को बदमाश लड़कों से बचाने का था.

शुरुआत में विपक्षी पार्टिओं ने इसका जमकर विरोध किया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ जी का कहना था की प्रदेश में ज्यादातर दंगे केवल दो धर्मों में ऐसे मामलों को लेकर ही होते हैं. इसलिए इस टीम का गठन प्रदेश में अमन और शांति लाएगा.

इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलना शुरू भी हुआ, लेकिन बदमाशों की बात करें तो आज भी वो कहीं न कहीं, किसी न किसी हिस्से में पकडे ही जाते हैं. जैसे उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने अपने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए कहा की, “योगी सरकार में फ़ैसला आन स्पाट, कानपुर के बिठूर में छात्राओं पर छींटाकशी कर रहे शोहदे का एंटी रोमियो टीम ने किया मौक़े पर ही इलाज.”

इस वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी एक बदमाश लड़के को सड़क पर इसलिए पीट रही हैं, क्योंकि यह लड़का कुछ लड़कियों को छेड़ रहा था. ऐसे में नरेंद्र मोदी जी कई बार अपने भाषणों में कहते नज़र आते हैं की, जितने प्रतिबन्ध आप अपनी बेटी पर लगाते हैं अगर उसके आधे भी आपने अपने बेटे पर लगाए होते तो देश की बेटियां सुरक्षित होती.

नरेंद्र मोदी जी कहते हैं की, माँ-बाप को अपने बेटे से हमेशा पूछना चाहिए की आज वो अपने दोस्तों के साथ कहाँ गया था? अगर आप उसे जेब खर्च के लिए कुछ पैसे देते हैं तो आपको पता होना चाहिए आपके बेटे ने उन पैसों का कहाँ इस्तेमाल किया. आपको पता होना चाहिए की आपके बेटे की संगत किस प्रकार की हैं.

अगर माँ-बाप अपने बेटे के लिए बस इन तीन मूल चीजों पर ध्यान देना शुरू कर दें तो आपराधिक मानसिकता पनपने की गुंजाईश बहुत ज्यादा काम हो जाएगी. खैर यह बातें लड़कों के माँ-बाप मानेंगे या नहीं पता नहीं, लेकिन योगी सरकार की यह एंटी रोमियो स्क्वाड अपना काम अच्छे से करती नज़र आ रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here