
महाराष्ट्र की सियासत में फिर एक बार हलचल पैदा हो गयी है, उप मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से ही हटा दिया है. अब वह व्हीप जारी कर पार्टी के नेताओं को बीजेपी का साथ देने के लिए नहीं कह सकेंगे.
ऐसे में आनन-फानन में बीजेपी ने कल तीन बजे अपने विधायकों की बैठक को बुला लिया है. आपको बता दें की अब एनसीपी के विधायक नेता के रूप में जयंत पाटिल ने मोर्चा संभाला है. फिलहाल एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस दावा कर रही है वो सब एक है और सरकार बना सकते है.
वही बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद का भी ब्यान आया है की सरकार बनाने के लिए मजूद बहुमत के आंकड़ा अभी भी उनके पास ही है. एनसीपी की बैठक इस वक़्त जारी है और बताया गया है की इस बैठक में फिलहाल 50 के आस-पास विधायक पहुँच चुके है ऐसे में देखना यह होगा की अजित पवार किन विधायकों के दम पर 30 नवंबर को बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे?
दुपहर में खबर यह भी थी की शिवसेना के 9 विधायक दिल्ली जाने वाले है ऐसे में यह कहना अभी भी मुश्किल है की महाराष्ट्र की सरकार कौन चलाएगा पूरी तरह से तस्वीर के साफ़ होने के लिए 30 नवंबर तक इंतजार करना होगा तब तक अटकलों और अफवाहों का दौर जारी रहेगा.
#BREAKING
अजीत पवार को एनसीपी विधायक दल के नेता पद से हटाया गया, दिलीप वलसे पाटिल को मिली ज़िम्मेदारी. pic.twitter.com/H1Xdl3GXLK— News18 India (@News18India) November 23, 2019