जितने भी घुसपैठिए हैं हिन्दुस्तान में पैकिंग चालू कर दो, निकलने का समय आ गया है:- शाहनवाज हुसैन

0
bangladeshi-infiltrators-get-packed-they-have-to-go-back-shahnawaz-hussain-3
Pic Credit - Google Images
bangladeshi-infiltrators-get-packed-they-have-to-go-back-shahnawaz-hussain-2
Pic Credit – Google Images

प्रदेश भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है की बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति पाकिस्तान से कहीं बेहतर हैं. इसलिए अब बांग्लादेशी घुसपैठियों को अपने देश चले जाना चाहिए, फिर भी वो भारत आना चाहते हैं तो वैध कागज़ों और वीज़ा के साथ भारत आ सकते हैं.

उन्होंने कहा की देश में एनआरसी होना तय हैं. इसमें ज्यादा देरी भी नहीं होने वाली, ऐसे में बांग्लादेशी घुसपैठियों अपनी पैकिंग शुरू कर देनी चाहिए. बीजेपी के अल्संख्यक मुस्लमान नेताओं को लेकर शाहनवाज़ हुसैन ने मीडिया से कहा की, “भाजपा में केवल शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी ही नहीं, बल्कि अल्पसंख्यक मोर्चा में हजारों मुसलमान नेता हैं. भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा सभी राजनीतिक दलों से मजबूत है.”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की बीजेपी मुस्लिमों के साथ कुछ भी बुरा नहीं करने जा रही. देश के मुसलमान, देश के नागरिक हैं इसलिए आपको डरने की जरुरत नहीं हैं उन्होंने कहा की, “भाजपा के रहते हुए मुस्लिम समाज को कोई खतरा नहीं है. कांग्रेस और शिवसेना ने सभी नैतिकता तोड़ी. वे हमें बुरा कहते थे, पर आज खुद गलबहियां कर ली है.”

अयोध्या मामले में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के बारे में बताते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा की, “अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हिंदुस्तान के हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने एकता और भाईचारगी का सबूत दिया. यह अपने आप में ऐतिहासिक है. मुस्लिम समाज सभी चीजों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता करें. झारखंड में विकास हो इसके लिए डबल इंजन सरकार का साथ दे.”

bangladeshi-infiltrators-get-packed-they-have-to-go-back-shahnawaz-hussain-1
Pic Credit – Google Images

झारखण्ड चुनावों के परिणामों के बारे में बात करते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा की, “झारखंड में भाजपा को 65 से अधिक सीटें मिलेंगी. अगर कोई इसमें जुड़ना चाहे, तो वह आ सकता है. आजसू के साथ गठबंधन टूटने पर अफसोस है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उन्हें अपनी जीती हुई सीट दी थी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here