राहुल ने कहा मेरा नाम राहुल सावरकर नही जो में माफी मांगू, कश्मीरी पंडित अशोक ने कहा सावरकर तुझ जैसे नालायक

0
rahul-gandhi-is-not-aware-of-history-his-ego-is-speaking-2
Pic Credit - Google Images
rahul-gandhi-is-not-aware-of-history-his-ego-is-speaking-1
Pic Credit – Google Images

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने फिर से स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को लेकर एक शर्मनाक ब्यान दिया हैं. राहुल गाँधी ने ‘भारत बचाओ रैली’ के दौरान अपने उस ब्यान का बचाव किया है की जिसमे उन्होंने ‘रेप इन इंडिया’ कहा था और संसद में राहुल गाँधी के माफ़ी मांगने को लेकर बीजेपी ने हंगामा किया था.

इस पर राहुल गाँधी ने अपने ब्यान का बचाव करते हुए खुले मंच से कहा की, “मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, मैं माफी नहीं मांगूंगा” इस ब्यान के बाद तमाम राजनेताओं ने राहुल गाँधी को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया.

ऐसे में सबसे पहले भारतीय फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट किया है की, “राहुल गांधी – मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है! लोग – सावरकर तुझ जैसी नालायक़ औलाद पैदा ही नहीं कर सकती! ऐसे कार्टूनस नेहरु परिवार में ही पैदा हो सकते हैं!”

उसके बाद बीजेपी के कदावर नेता और बिहार के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह ने राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए ऐसे ब्यान दिया की अब शायद उन्हें सोचना पड़ेगा अगर मेरे दादा का नाम फ़िरोज़ खान था तो मेरा नाम राहुल गाँधी कैसे हुआ. क्योंकि गिरिराज सिंह ने ट्वीट में लिखा है की, “वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे. उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता. देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा। यह तीनों कौन है? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?”

बीजेपी के और और नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने तो राहुल गाँधी को ऐसी नसीहत दे डाली की अब वो कभी भी शायद अपने सरनेम के का इस्तेमाल तोड़-मड़ोड़ कर नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के लिए अधिक उपुक्त नाम राहुल ‘जिन्ना’ है. आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयत दार बनाती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here