कल NCP शिवसेना, कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन हुआ फेल, 162 MLA नही थे मौजूद, इतने थे बस

1
sources-only-137-mlas-at-grand-hyatt-1
Pic Credit - Google Images
sources-only-137-mlas-at-grand-hyatt-2
Pic Credit – Google Images

कल मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में एक पोलिटिकल ड्रामा हुआ, उस पोलिटिकल ड्रामे में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की कसम खा कर यह शपथ ली की हम विधानसभा में केवल अपनी पार्टी का सपोर्ट करेंगे.

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी देश और मीडिया के सामने यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे की देखो हमारे पास कुल 162 विधायकों का समर्थन हासिल है. लेकिन यही पर एक दिक्कत हो गयी इंसान धोका खा सकता है, लेकिन कैमरा नहीं.

आपको भले ही लगा हो की वहां 162 विधायक मजूद थे लेकिन असल में जब न्यूज़ वालों ने कैमरा की री-फुटेज देखि तो पता चला पार्टी प्रमुख और दिल्ली के बड़े नेताओं को छोड़कर वहां पर केवल 137 विधायक मजूद थे.

इसी के साथ टाइम्स नाउ के पत्रकार ने टीवी पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के झूठ का भंडाफोड़ कर दिया. लेकिन एक ट्विस्ट आज सुप्रीम कोर्ट से भी आया. जिसमे यह माना गया की अजीत पवार अब महाराष्ट्र में पार्टी अध्यक्ष नहीं है, जिसके बाद अब वह अपनी पार्टी के विधायकों को व्हीप जारी नहीं कर सकेंगे.

अब क्योंकि अजीत पवार के पास व्हीप जारी करने का पावर नहीं रही है, इसलिए जो विधायक होटल में मजूद नहीं थे वो क्या अब एनसीपी के व्हीप के खिलाफ जायेंगे? इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 24 घंटों की और महौलात देते हुए देवेंद्र फडणवीस को कल फ्लोर टेस्ट करने को कहा है.

इस वक़्त सभी पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं, लेकिन इतना तय है की सभी पार्टियों के मन में डर भी मजूद है. लेकिन देखना यह होगा की कर्नाटक जैसे यहाँ भी हालात कायम होते है. या फिर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस या फिर बीजेपी और एनसीपी सच में 5 साल तक स्थाई सरकार चलाने में कामयाब होंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here