बाबरी मस्जिद को जितनी जमीन नही मिली, उससे भी बड़े जमीन पे बनेगी भारत माता मंदिर, इस राज्य ने किया ऐलान

0
bharat-mata-ka-mandir-will-be-built-on-5-acres-of-land-in-kurukshetra-4
Pic Credit - Google Images
bharat-mata-ka-mandir-will-be-built-on-5-acres-of-land-in-kurukshetra-3
Pic Credit – Google Images

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भारत माता के नाम पर पांच एकड़ जमीन के ऊपर कुरुक्षेत्र में मंदिर बनाने का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया. आज मीडिया को सम्बोधित करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा की, “एक बड़ी योजना जिसकी घोषणा मैंने हरिद्वार में की थी, की भारत माँ का मंदिर हम कुरुक्षेत्र में एक बनाएंगे.”

मनोहर लाल खट्टर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा की, “उसके लिए पांच एकड़ जमीन का प्रबंध करेंगे कहीं भी ज्योति सरोवर और ब्रह्म सरोवर के बीच में जहाँ जगह मिलेगी. इसके इलावा और भी कुछ सुझाव आये हैं की इससे बड़ा ‘भारत दर्शन’ नाम से कोई स्थान बनाया जाए.”

उन्होंने आगे कहा की, “अगर ऐसा बनता है तो फिर बाकी प्रदेशो को भी जगह जो जगह हम देने वाले हैं, उसी स्थान पर हम दे सकते हैं. ऐसा पुरे देश के लोग जब एकसाथ आते है तो एक लघु भारत के रूप में और कुरुक्षेत्र का एक धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक इन विषयों को लेकर एक केंद्र एसआईटी बने.”

विद्यार्थियों के लिए बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा की, “गीता के ऊपर अध्ययन के ऊपर भी कुछ स्थान ऐसे बन रहे हैं, बहुत से जो और भी संस्थान हैं वो भी कुरुक्षेत्र को अपना बहुत महत्व दे रही हैं. जैसे जियो गीता संस्थान, अक्षरधाम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, ज्ञान मंदिर इनका निर्माण कार्य भी अभी हो रहा है. एक प्रकार से यह एक ऐसा स्थान बनेगा. जो विद्यार्थियों को जिनको अध्ययन करना है, जिनको पढ़ाई करनी है, जिनको गीता के बारे में शोध करना है ऐसे लोगों के लिए कुरुक्षेत्र आने वाले समय में बनकर त्यार होगा.”

फिलहाल मनोहर लाल खट्टर की इस योजना पर लोगों ने तो काफी सकरात्मक प्रतिक्रिया दी है. लेकिन देखना यह होगा की अक्सर हिन्दू विरोधी ब्यान और भाषण देने वाली कांग्रेस की सरकार क्या इसपर भी अपना विरोध प्रगट करेगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here