आज कांग्रेस के MLA ने सोनिया गांधी की खाई कसम, किसी लालच में नही रहूंगा, BJP के साथ नही

0
shiv-sena-ncp-congress-162-mlas-parade-in-front-of-media-2
Pic Credit - Google Images
shiv-sena-ncp-congress-162-mlas-parade-in-front-of-media-1
Pic Credit – Google Images

मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना अपने-अपने विधायकों के साथ परेड करवा रहे थे. इन तीनों पार्टियों के इलावा समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य छोटे दलों और कुछ निर्दलीय विधायक भी इस शक्ति प्रदर्शन में मजूद थे.

फिर मीडिया के सामने बारी-बारी से विधायक आये और अपने नाम के साथ अपनी विधानसभा का भी नाम बताया. इसके बाद सभी विधायकों ने शपथ भी ली की विधानसभा में वह अपनी पार्टी के पक्ष में ही वोट डालेंगे.

होटल में परेड के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात जैसे बड़े नेता भी मजूद थे.

इस परेड में यह साफ़ हो गया है की शिवसेना के साथ 56, कांग्रेस के साथ 44 और एनसीपी के साथ 54 में से करीब 52 विधायक हैं. इन पार्टियों के अलावा समाजवादी पार्टी और कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन इन तीनों दलों को हैं.

लेकिन सबसे मजेदार बात तब देखने को मिली जब एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी की कसम खा कर कहा की हम अपनी पार्टी के पक्ष में विधानसभा में वोट करेंगे.

आज तक के प्रोग्राम में अंजना ओम कश्यप ने वहां मजूद पैनल से भी सवाल किया है की क्या आपने कभी ऐसा देखा है. तो वहां मजूद पैनल के सदस्यों में से एक सदस्य ने कहा की मैंने आज से पहले ऐसा कभी भी कुछ नहीं देखा.

सोशल मीडिया पर इस तरह से कसम खाते हुए विधायकों का जब वीडियो आया तो ट्विटर यूसर्स ने शिवसेना कर कांग्रेस के विधायकों को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. देखें कैसे लोगों ने इस शपथ समारोह पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here