
मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना अपने-अपने विधायकों के साथ परेड करवा रहे थे. इन तीनों पार्टियों के इलावा समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य छोटे दलों और कुछ निर्दलीय विधायक भी इस शक्ति प्रदर्शन में मजूद थे.
फिर मीडिया के सामने बारी-बारी से विधायक आये और अपने नाम के साथ अपनी विधानसभा का भी नाम बताया. इसके बाद सभी विधायकों ने शपथ भी ली की विधानसभा में वह अपनी पार्टी के पक्ष में ही वोट डालेंगे.
होटल में परेड के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात जैसे बड़े नेता भी मजूद थे.
इस परेड में यह साफ़ हो गया है की शिवसेना के साथ 56, कांग्रेस के साथ 44 और एनसीपी के साथ 54 में से करीब 52 विधायक हैं. इन पार्टियों के अलावा समाजवादी पार्टी और कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन इन तीनों दलों को हैं.
लेकिन सबसे मजेदार बात तब देखने को मिली जब एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी की कसम खा कर कहा की हम अपनी पार्टी के पक्ष में विधानसभा में वोट करेंगे.
आज तक के प्रोग्राम में अंजना ओम कश्यप ने वहां मजूद पैनल से भी सवाल किया है की क्या आपने कभी ऐसा देखा है. तो वहां मजूद पैनल के सदस्यों में से एक सदस्य ने कहा की मैंने आज से पहले ऐसा कभी भी कुछ नहीं देखा.
कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की शपथ पर आई बीजेपी की प्रतिक्रिया। #MaharashtraPoliticalDrama #MaharashtraCrisis
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/JTSybbP0rG— आज तक (@aajtak) November 25, 2019
सोशल मीडिया पर इस तरह से कसम खाते हुए विधायकों का जब वीडियो आया तो ट्विटर यूसर्स ने शिवसेना कर कांग्रेस के विधायकों को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. देखें कैसे लोगों ने इस शपथ समारोह पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की…
दम है तो महाराष्ट्र में फीर से शिवसेना चुनाव करवा कर दिखाऐ औकात का पता चल जाएगा
— Mahendra suthar (@Mahendr43644634) November 25, 2019
आज शिवसेना ने सोनिया गाँधी का जयकारा लगाया… बाला साहेब की आत्मा जरूर रोयी होंगी… 😶😶😶😶
— Prashant Singh (@Prashan15267500) November 25, 2019
आज शिवशेना सोनिया की जय बोली
आज बालासाहब को ब्यूत दुख हुआ होगा— Amarut Modi (@AmarutModi3) November 25, 2019
उद्धव जी ने कहा हम पचास साल तक एक साथ हैं – वाह जी कल अगर इलेक्शन फिर से होते हैं तो क्या शिव सेना केवल १०० सीटों पर लड़ेगी ! यदि हाँ तो शिव सेना के विधायकों को सोचना पड़ेगा की अगली बार टिकट मिलेगा क्या !
— Ramesh Joshi (@Ramesh150476) November 25, 2019
गद्दार सब एक हो गए महाराष्ट्र को जो लूटना है
— बाबा काल भैरव ( भारत माता की जय ) (@firstcity) November 25, 2019