सुशासन बाबू के बिहार में कट्टरपंथी ने देश और हिंदुओं के खिलाफ लगाए पोस्टर, पुलिस बनी मूकदर्शक

0
in-kishanganj-popular-front-of-india-has-put-up-anti-national-posters-1
Pic Credit - Google Images
in-kishanganj-popular-front-of-india-has-put-up-anti-national-posters-2
Pic Credit – Google Images

एक मामला इस वक़्त उत्तर बिहार के किशनगंज और कटिहार से सामने आ रहा है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने देश विरोधी पोस्टर चिपकाते हुए दिघलबैंक प्रखण्ड समेत पूरे किशनगंज में माहौल को अशांत कर दिया है.

बताया जा रहा हैं की इसके दो दिन पहले कटिहार में भी ऐसे ही देशद्रोही पोस्टर्स को लगाया गया था. नितीश कुमार की पुलिस इस वक़्त केवल मूकदर्शक बनने का काम कर रही है या फिर वह दंगा भड़कने की सूरत में ही काम करना चाहती है.

अगर जनसँख्या की बात करें तो किशनगंज में हिन्दुवों की सभी जातियों को मिलाकर 25-30 प्रतिशत ही है मुस्लिमों के मुकाबले में, वहीं कटिहार में बताया जाता है की 55 प्रतिशत हिन्दू रहते है और 45 प्रतिशत मुस्लिम.

इसकी जानकारी पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी उन्होंने लिखा है की, “उत्तरबिहार के किशनगंज मे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने दिघलबैंक प्रखण्ड समेत पूरे किशनगंज मे देशविरोधी पोस्टर लगाए हैं, दो दिन पूर्व कटिहार मे भी लगाए हैं. लेकिन, पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. गौरतलब है कि किशनगंज मे हिन्दू आबादी 25-30% से भी कम है और कटिहार मे हिन्दू 55% से कम है.”

इसपर एक ट्विटर पर ही विनायक जोशी नाम के यूजर लिखते है की, “पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है या स्थानीय प्रशासन या फिर बिहार सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.” इसके इलावा एक और यूजर ने आईपीएस/आईएएस वालों पर सवाल उठाते हुए लिखा की, “बात पुलिस का नहीं सरकार का है. आईपीएस सब गद्दार और चापलूस हो गए हैं, बगैर रीढ की हड्डी”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here