संजय राउत ने कहा ‘पाप का सौदागर’, लोगों ने कहा ‘मौत के सौदागर’ कहने वाले आज तक भुगत रहे हैं

0
sanjay-raut-said-paap-ke-saudagar-on-twitter-1
Pic Credit - Google Images
sanjay-raut-said-paap-ke-saudagar-on-twitter-2
Pic Credit – Google Images

महाराष्ट्र की सियासत किसी फ़िल्मी थ्रिलर से कम नहीं है, रोज़ नए-नए ब्यान और दावों के बीच एक दिन अचानक सुबह बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ ले लेता है और एनसीपी के विधायक दल का नेता उप-मुख्यमंत्री बन जाता है.

विवाद होता है एनसीपी प्रमुख शरद पवार जानकारी देते है की मुझे किसी बात का नहीं पता, सहयोगी दलों की आवाज़ उठती है की अगर नहीं पता तो कार्यवाही क्यों नहीं की. आनन-फानन में विधायकों की बैठक बुलाई जाती है और नए विधायक दल के नेता का चुनाव होता है जिसमे जयंत पाटिल को सबसे अधिक वोट मिलते है.

बयानों का दौर शुरू होता है मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचता है, सुप्रीम कोर्ट में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना अगले 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट की मांग करती है. सुप्रीम कोर्ट कहती है की पहले अपने कागज़ पुरे करके आएं अभी आपके पास जो कागज़ मजूद हैं उनसे सुनवाई नहीं हो सकती.

कर्नाटक को देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं है की सुप्रीम कोर्ट 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट करवाने की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की मांग मान लेगी. खैर दिक्कत कागज़ों के चलते होने वाली देरी की नहीं है दिक्कत अपने-अपने विधायक अपने पास संभाल कर रखने की है.

अजित पवार पहले ही ब्यान दे चुके है की एनसीपी के बड़ी संख्या में विधायक बीजेपी के संपर्क में है. अगर एनसीपी ने बीजेपी का साथ नहीं दिया तो एनसीपी के पास कुछ नहीं बचेगा. वहीं शिवसेना भी अपने विधायकों की गुस्सा नाराज़गी दूर करने में लगी हुई है.

आज सुबह खबर आयी थी शिवसेना के दो और एनसीपी का एक विधायक मुंबई एयरपोर्ट के पास होटल में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा दबोच लिया गया है. यह तीनों विधायक मुंबई छोड़कर भागने की फिराख में थे. उधर एनसीपी में खुले तौर पर 3 विधायक अजित पवार के साथ आकर खड़े हो गए हैं.

इसी बीच 175 विधायकों का दावा करने वाली शिवसेना अब 165 विधायकों का दावा कर रही है, लेकिन असल में यह संख्या क्या होगी इसका खुलासा फ्लोर टेस्ट में ही पता चलेगा. ऐसे में संजय राउत ने “पाप के सौदागर” लिखते हुए एक ट्वीट साझा किया है.

इस ट्वीट के बाद लोगों ने संजय राउत की जमकर क्लास लगाई है और इस ट्वीट के बाद लोग कयास लगा रहें है शिवसेना को अंदाजा हो गया है की उसके पास अब बहुमत नहीं बचा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here