मुस्कुराते हुए अरविन्द केजरीवाल ने स्कूली बच्चों को बांटे मास्क, ट्रोलर्स ने ली मजेदार चुटकी

0
delhi-cm-arvind-kejriwal-distributed-mask-govt-schools-got-trolled-1
Pic Credit - Google Images

देश की राजधानी इस वक़्त प्रदुषण की धुंद में समाई हुई है, हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है की इसको देखते हुए 5 नवंबर तक सरकारी ऑफिस और स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रदुषण कम होने का दावा करने वाले खुद अरविन्द केजरीवाल स्कूली बच्चों को प्रदुषण से बचने के लिए मास्क बांटते हुए दिखे.

इस बार किसानों द्वारा हरियाणा और पंजाब में प्रालि जलाना भी अपने सबसे उच्तम स्तर पर पहुँच गया है. जाहिर है पंजाब और हरियाणा सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद किसान भाई पराली को जलाने के इलावा कोई दूसरा विकल्प इस्तेमाल ही नहीं करना चाहते.

दिवाली के पटाखों के बाद एक तरफ जहां प्रदुषण से डेंगू मछरों का सफाया हुआ वहीं दूसरी और वायु प्रदुषण अपने उच्तम स्तर पर पहुँच गया. खैर केजरीवाल जी का हर घर दो मास्क पहुँचाने का काम सराहनीय है लेकिन इस गंभीर परिस्थिति में भी वह हस्ते हुए मास्क बाँटते नज़र आये.

ऐसे में सोशल मीडिया पर अरविन्द केजरीवाल का जमकर मजाक भी उड़ाया गया. कुछ लोगों ने यह तक लिखा डाला की, “मुस्कुरा ऐसे रहें है जैसे बच्चों को चॉकलेट बाँट रहें हो.” वही एक और ट्विटर यूजर ने लिखा की, “लो बेटा मास्क पहन लो, माफ़ करना हम दिल्ली का प्रदुषण साफ़ नहीं कर पाए, दिल्ली हम शर्मिंदा हैं.”

आपको बता दें की फ्री में बाँटने के लिए केजरीवाल जी ने लगभग 50 लाख “एन95” मास्क को खरीदा है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर पराली जलाये जाने को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है.

इसके इलावा उन्होंने दिल्ली वासियों से भी अपील की है की, “हमें दिल्ली में कूड़ा जलाने से रोकना होगा. अगर आप किसी को ऐसा करते देखें, तो उनसे ऐसा ना करने की अपील करें. अगर वे ना मानें तो फिर उनकी शिकायत करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here