
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान फिल्मी दुनिया में जितना रोमांटिक नज़र आते है, उतना ही वो रीयल लाइफ में भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, उनकी रियाल लाइफ की लव स्टोरी भी फिल्मी दुनिया जैसी थी.
शाहरुख़ खान के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है तो आपको पता होगा यह पहले एक मिडिल क्लास फैमिली की तरह अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे. जब इनके जीवन में गौरी आयी उसके बाद ही शाहरुख़ खान की मानों तकदीर ही बदल गयी.
2 नवंबर जी हां आज है शाहरुख़ खान का जन्मदिन और इसी साल शाहरुख़ खान की शादी को भी लगभग 28 साल हो चुके है. इसी मौके पर आज हम आपको शाहरुख़ खान की रियल लाइफ लव स्टोरी के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो अपने शायद ही पहले सुनी हो.
क्या आप जानते है शाहरुख़ खान और गौरी की मुलाक़ात एक कॉमन दोस्त के जरिये 1984 में हुई थी. 18 साल के शाहरुख़ खान एक दोस्त के यहाँ पार्टी में गए हुए थे. वहां एक लड़की एक लड़के के साथ शर्माते हुए डांस कर रही थी.
डांस करते-करते वो कही बैठ गयी शाहरुख़ खान उसके पास गए और उससे बात करने की कोशिश की. लेकिन गौरी ने बात करने से मना कर दिया और कहा मैं अपने बॉय-फ्रेंड का इंतजार कर रही हूँ. शाहरुख़ खान के दिल के अरमान मानों टूट कर बिखर गए हों.
लेकिन शाहरुख़ खान को बाद में पता चल गया की गौरी का कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है, बस वो अजनबी लड़के से बात न करने का बहाना बना रही थी. एक दिन गौरी शाहरुख़ के घर बर्थडे के दौरान अचानक कुछ दोस्तों के साथ बिना शाहरुख़ से बाय कहे घर चली गयी उसके बाद ही शाहरुख़ खान को एहसास हुआ की उन्हें प्यार हो चूका है.

इसके बाद दोनों मिले दोनों ने एक दूसरे को प्यार का इजहार किया और शादी करने का फैसला किया. लेकिन यह फैसला आसान नहीं था शाहरुख़ खान एक मुस्लिम थे और गौरी हिन्दू ब्राह्मण परिवार से गौरी को पता था की उसके घर वाले नहीं मानेंगे और शाहरुख़ को भी अभी बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था.
ऐसे में गौरी ने एक सुझाव दिया, शाहरुख़ ने भी गौरी के घरवालों को अपना हिन्दू नाम बताया घरवालों को लड़का पसंद आया 25 अक्टूबर 1991 दोनो की हिन्दू रीती रिवाज़ से शादी भी हुई. बाद में शाहरुख़ को फिल्मों में काम मिलने लगा, वो एक्टर से स्टार बने, स्टार से सुपर स्टार बने और अब बॉलीवुड के किंग खान कहलाय जाते हैं.