बॉलीवुड के दबंग खान ने इस बार अपनी फिल्म को लेकर किसी प्रकार की कोई दबंगई नहीं दिखाई. दरअसल 20 दिसंबर को दबंग 3 फिल्म पर्दे पर आने वाली हैं, ऐसे में ट्विटर पर ‘बायकॉट दबंग-3’ (Boycott Dabangg 3) हैशटैग ट्रेंड करना अपने आप में एक चिंता का विषय था.
इस फिल्म का विवाद तब शुरू हुआ जब ‘दबंग-3’ के हुड़ हुड़ दबंग… गाने यूट्यूब पर आया. इस गाने में कुछ साधु संतों को गिटार बजाते और नाचते गाते दिखाया गया था. बस यही से शुरू हुआ विवाद बाद में फिल्म फ्लॉप की वजह न बने इसलिए सलमान खान इसका हल निकाल लिया हैं.
ट्विटर पर जानकारी देते हुए YRF ने पोस्ट में लिखा है की, “गाने के सभी दृश्य हटा लिए गए हैं, जिन पर आपत्ति थी. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए गाने से ऐसे दृश्यों को एडिट कर चुके हैं.”
यह पहली बार नहीं की ट्विटर पर इस गाने के विरोध में कोई हैशटैग ट्रेंड कर रहा हो, इससे पहले 29 नवंबर को भी #बायकॉट दबंग-3 ट्रेंड कर रहा था. कई हिंदूवादी नेता और संगठनों ने इस हैशटैग को समर्थन भी किया था.
दबंग 3 का सबसे पहला विवाद तब हुआ था जब शूटिंग के दौरान सलमान खान की टीम ने घाट पर बने हुए शिवलिंक के ऊपर लकड़ी का तख़्त रख दिया था और फिर लोग उस पर चलते-फिरते शूटिंग कर थे. उसके बाद भी सलमान खान की टीम की तरफ से यह बताया गया था की, हम शिवलिंग का अपमान नहीं बल्कि उसकी सुरक्षा करना चाहते थे.
अब क्योंकि सलमान खान ने लगभग सभी विवादों को खत्म करते हुए फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला किया हैं. ऐसे में देखना यह होगा की क्या इस फिल्म को लोग देखने जाते हैं या नहीं. कुछ ट्वीट्स जो लोगों ने बायकॉट दबंग 3 के साथ किये थे वो निचे आप देख सकते हैं…
चलो दिल्ली
हिंदू धर्म का अवमान करनेवाले @dabang3 के विरोध मे आंदोलन हेतू.हिंदूओ जागृत हो जाय , आपने धर्मरक्षा हेतू संघटीत हो जाय..#boycottdabangg3 @prasoonjoshi_ @ABPNews @indiatvnews @timesofindia @republic @Republic_Bharat @aajtak @TV9Bharatvarsh @ZeeNews pic.twitter.com/ntpF7pBeS8
— Narendra Surve (@narendrasurve2) December 14, 2019
#BoycottDabangg3
Secular khans only show movies making mockery of Hindu saints but not against maulvis????? pic.twitter.com/mJo0FaqxW5— Neelam Yadav (@Neelam_ss) December 18, 2019
I will certainly #BoycottDabangg3#बॉयकॉट_दबंग3 #boycottBollytards pic.twitter.com/YbZ6CjifGh
— Vishal V. Parkar (@vishalparkar) December 18, 2019
#BoycottDabangg3
Ban movies degrading Hindu culture.. pic.twitter.com/79jdDzqe9c— Neelam Yadav (@Neelam_ss) December 18, 2019
#BoycottDabangg3
HJS demands Censor Board to refuse Certification to film ‘Dabangg 3’Would have the film makers dare to show Christian priests or Maulvis dancing like this ? – Editor, Hindujagruti pic.twitter.com/YHwn8Rpika— Pooja_JadhavPatil (@PoojaPatil19218) November 29, 2019