दबंग 3 के फ्लॉप होने से घबराये सलमान खान, फिल्म में कर दिया यह बड़ा बदलाव

0
salman-khan-big-decision-after-boycott-dabangg-3-1
Pic Credit - Google Images
salman-khan-big-decision-after-boycott-dabangg-3-2
Pic Credit – Google Images

बॉलीवुड के दबंग खान ने इस बार अपनी फिल्म को लेकर किसी प्रकार की कोई दबंगई नहीं दिखाई. दरअसल 20 दिसंबर को दबंग 3 फिल्म पर्दे पर आने वाली हैं, ऐसे में ट्विटर पर ‘बायकॉट दबंग-3’ (Boycott Dabangg 3) हैशटैग ट्रेंड करना अपने आप में एक चिंता का विषय था.

इस फिल्म का विवाद तब शुरू हुआ जब ‘दबंग-3’ के हुड़ हुड़ दबंग… गाने यूट्यूब पर आया. इस गाने में कुछ साधु संतों को गिटार बजाते और नाचते गाते दिखाया गया था. बस यही से शुरू हुआ विवाद बाद में फिल्म फ्लॉप की वजह न बने इसलिए सलमान खान इसका हल निकाल लिया हैं.

ट्विटर पर जानकारी देते हुए YRF ने पोस्ट में लिखा है की, “गाने के सभी दृश्य हटा लिए गए हैं, जिन पर आपत्ति थी. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए गाने से ऐसे दृश्यों को एडिट कर चुके हैं.”

यह पहली बार नहीं की ट्विटर पर इस गाने के विरोध में कोई हैशटैग ट्रेंड कर रहा हो, इससे पहले 29 नवंबर को भी #बायकॉट दबंग-3 ट्रेंड कर रहा था. कई हिंदूवादी नेता और संगठनों ने इस हैशटैग को समर्थन भी किया था.

दबंग 3 का सबसे पहला विवाद तब हुआ था जब शूटिंग के दौरान सलमान खान की टीम ने घाट पर बने हुए शिवलिंक के ऊपर लकड़ी का तख़्त रख दिया था और फिर लोग उस पर चलते-फिरते शूटिंग कर थे. उसके बाद भी सलमान खान की टीम की तरफ से यह बताया गया था की, हम शिवलिंग का अपमान नहीं बल्कि उसकी सुरक्षा करना चाहते थे.

अब क्योंकि सलमान खान ने लगभग सभी विवादों को खत्म करते हुए फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला किया हैं. ऐसे में देखना यह होगा की क्या इस फिल्म को लोग देखने जाते हैं या नहीं. कुछ ट्वीट्स जो लोगों ने बायकॉट दबंग 3 के साथ किये थे वो निचे आप देख सकते हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here