Pathaan Song Controversy: भगवा बिकिनी के विरोध में आये ‘Shaktiman’ Mukesh Khanna! मेकर्स को दी कड़ी चेतावनी

0
Pathaan Song Controversy

Pathaan Song Controversy: Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी, जो काफी विवादों का कारण बन रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की आलोचना हो रही है। इस पर कुछ राजनीतिक दलों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अब इस मुद्दे में अभिनेता मुकेश खन्ना भी कूद पड़े हैं। ‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता ने कहा, ‘बच्चे भी टीवी और फिल्में देखते हैं और इस तरह के गाने सेंसर बोर्ड द्वारा पारित नहीं किए जाने चाहिए। मुकेश खन्ना ने कहा कि सेंसर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट नहीं है जिसे चुनौती नहीं दी जा सकती.”

Pathaan Song Controversy
Mukesh Khanna ने दर्ज कराया विरोध!

Deepika Padukone के भगवा बिकनी विवाद पर शर्लिन चोपड़ा, पायल रोहतगी जैसी अभिनेत्रियों ने प्रतिक्रिया दी। अब इस बारे में मुकेश खन्ना ने अपनी राय रखी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने दीपिका-शाहरुख के गाने पर अपना विरोध जताया है। मुकेश खन्ना ने कहा, ‘आज की पीढ़ी के बच्चे टीवी और फिल्में देखकर बड़े हो रहे हैं। सेंसर बोर्ड को ऐसे गानों को मंजूरी नहीं देनी चाहिए. सेंसर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट नहीं है। जिसका हम विरोध नहीं कर सकते। हमारा देश स्पेन नहीं है जहां इस तरह के गाने रिलीज होंगे। अब आधे कपड़े में गाने गाए जा रहे हैं। कुछ समय बाद बिना कपड़े पहने ही गीत रचे जाएँगे।”

Read More: Besharam Rang गाने में Deepika-Shah Rukh को इस डिज़ाइनर ने दिया था लुक! बिकिनी के रंग पर भड़के लोग…

Pathaan के मेकर्स पर भड़के मुकेश खन्ना!

“क्या गीत बनाने वाले को नहीं पता कि भगवा एक धर्म के लिए कितना महत्वपूर्ण है? जिसे हम भगवा रंग कहते हैं वो भी शिवसेना पार्टी का झंडा है. यह रंग आपके RSS फ़ीड में भी शामिल है। अमेरिका में आप उनके देश के झंडे वाली बिकनी पहन सकती हैं। लेकिन भारत में इस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है.” Mukesh Khanna ने ‘बेशरम रंग’ गाने को अश्लील बताते हुए इसका विरोध किया है।(Pathaan Song Controversy)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here