अपने ग्राहकों को पोर्ट कराता देख, जिओ ने एक बार फिर निकाले लुभावने रिचार्ज प्लान्स

0
in-a-bid-to-stop-customers-from-porting-reliance-jio-1
Pic Credit - Google Images
in-a-bid-to-stop-customers-from-porting-reliance-jio-2
Pic Credit – Google Images

रिलायंस जिओ से अपना नंबर पोर्ट करके लोग दूसरे नेटवर्क की तरफ भागने लगे थे. इसको रोकने के लिए जिओ ने एक बार फिर से लुभावने ऑफर्स लेकर सामने आ गया है. कंपनी के अधिकारीयों ने कहा है की जब से आउटगोइंग कालिंग पर 0.06 पैसा प्रति मिनट की दर लगाई है तब से ही हमारे नंबर्स की पोर्टबलिटी बढ़ गयी है.

कंपनी किसी तरह का कोई नुक्सान उठाने के मूड नहीं है इसलिए उन्होंने शुक्रवार को ही नए प्लान्स की घोषणा कर दी थी. इन प्लान्स में 75 रूपए, 125 रूपए, 155 रूपए और 185 रूपए के प्लान्स शामिल हैं, इन प्लान्स की वैधता 28 दिन की ही होगी.

इन प्लान्स की सबसे बड़ी खासियत यही होगी की आपको इसके साथ अलग से IUC का टॉप-अप नहीं करना पड़ेगा. शायद कंपनी को एहसास हो गया है की पहले ही हम प्लान्स बदल कर इस राशि को बीच में एडजस्ट कर देते तो लोग इतना बवाल न करते.

फीचर फ़ोन के मामले भी रिलाइंस जिओ का फ़ोन कुछ महीने पहले तक नंबर एक पर बिक्री कर रहा था. लेकिन इस तिमाही सैमसंग की बिक्री रिलायंस जिओ के मुकाबले में अधिक रही. इसीलिए अब जिओ वापिस नंबर एक की बिक्री हासिल करने के लिए लुभावने ऑफर्स निकाल रहा है.

in-a-bid-to-stop-customers-from-porting-reliance-jio-3
Pic Credit – Google Images

IUC चार्ज को 31 दिसंबर 2019 कर दिया जाएगा जिसके बाद जिओ भी अपने इस अतिरिक्त चार्ज को हटा लेगा. लेकिन फिलहाल जब तक यह चार्ज है जिओ इसमें भी अपने ग्राहकों को अपने से दूर नहीं जाने देना चाहता. अगले साल 5g स्पेक्टरम की भी नीलामी होनी है इसलिए 4g की तरह जिओ 5g में भी अपना पूरा दबदबा रखना चाहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here