
इंटरनेट एक ऐसी चीज है जो आज के समय में जितनी तेज़ हो उतनी कम है, लोग तेज़ स्पीड के लिए किसी भी कंपनी का सिम कार्ड या ब्रॉडबैंड लेने को त्यार होते है भले उन्हें उसके लिए थोड़े पैसे ज्यादा देने पड़े. इंटरनेट के बिना आज के जीवन की कल्पना करना भी भी मुश्किल है.
तेज़ इंटरनेट स्पीड देने का दावा भले ही देश में कई कंपनियां करती हों लेकिन Okla Speed Test वालों का दावा है की भारत में सबसे तेज़ ब्रॉडबैंड सुविधा देने वाली कंपनी JIO GigaFiber नहीं बल्कि ACT Fibernet है.
Okla Speed Test के दौरान ACT Fibernet की डाउनलोड स्पीड 45.31 Mbps से 47.74Mbps थी. Okla Speed Test की एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया की 2019 में बीते छह महीने में 16.5 प्रतिशत ब्रॉडबैंड सेट्स की वृद्धि हुई है.
यह वृद्धि बाकी देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है, फिर भी किसी भी नेशनल ओपेरटर सर्विस प्रोवाइडर की डाटा स्पीड 34.07Mbps से निचे नहीं हुई. जिओ और एयरटेल इतनी बुरी तरह से पिछड़े हैं की वो देश में दूसरे नंबर का भी स्थान हासिल नहीं कर पाए, क्योंकि दूसरे नंबर का स्थान Hathway ब्रॉडबैंड इसकी टॉप स्पीड 33.69Mbps रही.

जिओ की बात करें तो Okla Speed Test के अनुसार जियो की स्पीड 17.52Mbps ही रही. इसको लेकर Okla Speed Test के एक आधिकारिक ब्यान भी जारी किया जिसमे उसने कहा था की, “हालांकि एयरटेल देश के 11 शहरों में सबसे ज्यादा स्पीड देने वाला मोबाइल ऑपरेटर है लेकिन इस मामले में इसे जियो के बराबर ही माना जाएगा. एयरटेल की सबसे ज्यादा तेज स्पीड को नागपुर में दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन दो और आइिया एक शहर में टॉप स्पीड वाले मोबाइल ऑपरेटर रहे. स्पीड जांचने के लिए ऊकला ने दिन के सबसे व्यस्त घंटो (सुबह 10:30 से रात 10:30) के बीच का समय चुना था. इस दौरान हमने जानने की कोशिश की कि टॉप मोबाइल ऑपरेटर्स के सिग्नल मेट्रिक्स और स्पीड पर क्या प्रभाव पड़ता है.”