
मेग्सेस अवार्ड जीत चुके रविश कुमार एक ऐसे पत्रकार हैं, जिनके समर्थकों से ज्यादा विरोधी है. रविश कुमार सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव पत्रकार हैं, यह इतने एक्टिव हैं की लोगो द्वारा किये जा रहे कमैंट्स पर खुद रिप्लाई भी दे देते है.
रविश कुमार अक्सर अपने खिलाफ चली आ रही झूठी ख़बरों की भी पोल खोल देते हैं और अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधते नज़र आते हैं. कई बार इनकी ख़बरें किसी अजेंडे से कम नहीं होती, वहीं कई बार यह सच में कुछ ऐसा पोस्ट कर जाते है जिसे अन्य पत्रकार बोलने या लिखने से खबरातें है.
इसबार भी रविश कुमार ने एक तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर डालते हुए सबको चौंका दिया. रविश कुमार की छवि हिन्दू विरोधी और अधर्मी यानी किसी धर्म को न मानने वाली बनाई गयी इसीलिए इस तस्वीर के बाद से ही लोग हैरान है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा की, “छठ में गाँव आया हूँ. घर के लोग मेरी परीक्षा ले रहे थे कि मैं दौरा उठाऊँगा की नहीं. नंगे पाँव चलूँगा कि नहीं. सबको ग़लत साबित कर दिया. कितनी निगाहों और इम्तहानों से मेरी ज़िंदगी गुज़रती है, ख़ुद को उन सबसे मुक्त रखता हूँ लेकिन नंगे पाँव चलकर लोगों की तकलीफ़ को महसूस किया और दौरा उठा कर उस भार को जी लिया जो सबके हिस्से आता है. लोक पर्व में लोक होना पड़ता है. बहुत आनंद आया। आप सभी को छठ की बधाई. मुझे ज़मीन पर रखने के लिए भी शुक्रिया.”
जैसा की आपको पहले ही बताया था की इनके समर्थकों से ज्यादा इनके विरोधी है. इसी के चलते जहाँ किसी ने लिखा की, “सर पूर्वजों से मिले हुए संस्कार को आप अपने जीवन में उतारने का हर संभव प्रयास किए हैं और यही आपके सफलता का कारण भी है, आपको बहुत-बहुत बधाई”
यकीन नहीं हो पा रहा 😮
E रवीश कुमार ही है कि कोई और है🤓🤓🤓🤭🤭🤭🤭🤭 pic.twitter.com/qVRfcHSXe1— ANUJ BAJPAI (@Real_Anuj) November 2, 2019
वहीं इनके विरोधी इनका मजाक उड़ाते हुए नज़र आए, इसी कड़ी में अनुज बाजपाई नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा की, “यकीन नहीं हो पा रहा, इ रवीश कुमार ही है कि कोई और है.” और वहीं किसी ने लिखा की, “इसी तरह का आदमी सबसे खतरनाक होता है. यह करता सब कुछ है पर जनता में संदेश एक दम विपरीत देता है. इसको लग गया है कि लोग मुझमें विश्वास नहीं कर रहे. अपनी झूठ को भविष्य मेंयथार्थ साबित करने का एक हथकंडा बनाएगा इसी फ़ोटो को आप देख लेना पक्का.”
इसी तरह का आदमी सबसे खतरनाक होता है।
यह करता सब कुछ है पर जनता में संदेश एक दम विपरीत देता है।
इसको लग गया है कि लोग मुझमें विश्वास नहीं कर रहे
अपनी झूठ को भविष्य मेंयथार्थ साबित करने का एक हथकंडा बनाएगा इसी फ़ोटो को
आप देख लेना पक्का।— RAHUL ojha Brahman (@RAHULoj85504602) November 2, 2019