
जब से ख़बरें आयी है की नवजोत सिंह सिद्धू देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिल रहे है, तब से ही पंजाब की कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति नर्म रुख अपना रही है. यहाँ तक की पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने तो करतारपुर कॉरिडोर का सारा श्रेय भी नवजोत सिंह सिद्धू को ही दे दिया है.
इस बात को लेकर जब डेरा बाबा नानक में पहुंचे पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मीडिया ने सवाल किये तो उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. जबकि यह वही कैप्टन अमरिंदर सिंह है जो मीडिया के सामने नवजोत सिंह सिद्धू की किसी भी मौके पर बेज्जती करने में नहीं कतराते थे.
खैर, श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियों के तहत करतारपुर कॉरिडोर निर्माण पूरा चूका अब बस उद्घाटन होना बाकी है. इसी उद्घाटन के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को उद्घाटन के लिए पाकिस्तान बुलाया है.
पाकिस्तान ने बुलाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को भी था लेकिन उन्होंने इस न्यौते को साफ़ इंकार कर दिया था. अब पंजाब की कांग्रेस सिद्धू के प्रति अपना रुख नर्म कर रही है जिससे पंजाब में कांग्रेस सारा श्रेय सिद्धू के सहारे कांग्रेस पार्टी पर डाल सके.
लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू उद्घाटन के समय पाकिस्तान की ओर से उद्घाटन करके इसका श्रेय पाकिस्तान की सरकार को देना चाहते है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है की अगर पाकिस्तान की सरकार कॉरिडोर बनाने के लिए मंजूरी न देती तो हम अपनी तरफ से कॉरिडोर नहीं बना सकते थे.
Congress leader Navjot Singh Sidhu writes to External Affairs Minister, S Jaishankar requesting permission to visit Pakistan, for the inauguration of #KartarpurCorridor pic.twitter.com/BBiykz2Jrp
— ANI (@ANI) November 2, 2019
वहीं कांग्रेस का कहना है की कांग्रेस पार्टी में आये नवजोत सिंह सिद्धू अगर कॉरिडोर का प्रस्ताव न रखते तो यह बनना मुमकिन नहीं था. इसपर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना रुख साफ़ करते हुए देश के विदेश मंत्री जय शंकर सिंह से अपील की है उन्हें पाकिस्तान जाने की इज्जाजत दी जाये जिससे वह पाकिस्तान जाकर इस कॉरिडोर का उद्घाटन कर सके.
पंजाब की कांग्रेस भले ही इस कॉरिडोर के जरिये 2022 में होने वाले चुनावों को मध्यनज़र रखते हुए, इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी ओर नवजोत सिंह सिद्धू को देना चाहे लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इस कांग्रेस पार्टी से नाराज़गी के चलते इसका श्रेय पाकिस्तान की सरकार को दे रहे है. जिससे आने वाले वक़्त में पंजाब में कांग्रेस इस कॉरिडोर के नाम पर लोगों से वोट न मांग पाए.