54 यौन शोषण के मामलो में दोषी पाया गया कनाडा के ये इमाम नौफल हादी मोहम्मद

0
naufal-hadi-mohamed-sex-assault-investigation-2
Pic Credit - Google Images
naufal-hadi-mohamed-sex-assault-investigation-1
Pic Credit – Google Images

अभी एक बड़ी खबर कनाडा के टोरंटो से आ रही है, इस खबर में टोरंटो पुलिस द्वारा बताया गया है की कैसे उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ कुल 54 यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज़ हैं.

पुलिस ने आरोपी का नाम नौफल हादी मोहम्मद बताया है और इसकी उम्र 54 साल बताई जा रही है.

इस व्यक्ति पर निम्नलिखित आरोपों तहत मामला दर्ज़ किया गया है…

पहला: किसी युवा इंसान के यौन उत्पीड़न के मामलों में कुल 14 केस दर्ज़ हुए हैं.

दूसरा: 12 साल से कम इंसान के साथ यौन उत्पीड़न के मामलों में कुल 12 केस दर्ज़ हुए हैं.

तीसरा: 6 बच्चों के साथ यौन अनैतिकता के कुल 6 केस दर्ज़ हुए हैं.

चौथा: 14 मामले रेप करने की कोशिश करने को लेकर दर्ज़ किये गए हैं.

पांचवां: 3 मामले ऐसे दर्ज़ हुए हैं जिसमे इस व्यक्ति ने बच्चों के साथ गुदा संभोग किया.

छठा: 3 मामलों में 14 साल से छोटे बच्चों के जननांग को छुने के मामले दर्ज़ हुआ.

सातवां: 2 मामले जबरदस्ती बच्चो को बंदी बनाने के मामला दर्ज़ हुआ.

अरोपों के इलावा भी नौफल हादी मोहम्मद के खिलाफ कुछ कथित रूप से लोगों द्वारा शिकायत की गयी हैं लेकिन पुलिस ने उन मामलों के बारे में अभी कोई ब्यान नहीं दिया लेकिन इतना जरूर हैं की आने वाले दिनों में इन मामलों की संख्या अभी और बढ़ सकती हैं.

पुलिस ने कहा हैं इस आरोपी को बुधवार के दिन अदालत में पेश किया गया हैं वो 54 मामलों के सबूतों के साथ. पुलिस का कहना हैं की अगर इन 54 मामलों के इलावा भी अगर इस आरोपी ने किसी बच्चे या नौजवान के साथ कुछ बुरा व्यवहार हुआ हैं तो इसकी सुचना पुलिस या फिर क्राइम ब्रांच में कर सकता हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here