कांग्रेस के सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस “राम मंदिर” निर्माण के पक्ष में है, लोगो ने जम के लताड़ा

0
randeep-surjewala-congress-on-ayodhya-verdict-supreme-court-verdict-has-come-1
Pic Credit - Google Images
supreme-court-verdict-ayodhya-ram-mandir-case-live-updates-3
Pic Credit – Google Images

अयोध्या पर फैसला आ चूका है कई राजनेता अपनी अलग-अलग राय दे रहें है. इसी कड़ी में राम जी अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस ने भी अपना ब्यान जारी किया है. इस ब्यान के बाद लोगों ने कांग्रेस और सुजरेवाला दोनों को घेरने की कोशिश की है.

सुजरेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है की, “सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं. इस फैसले ने न केवल मंदिर के निर्माण के लिए दरवाजे खोले बल्कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा और अन्य लोगों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए.”

इस ब्यान के बाद ही लोगों ने कहा की आप इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को बिना बीजेपी का नाम लिए भी कह सकते है. इसी पर मेजर पुनिया ने भी ट्वीट करते हुए कहा की, “प्रिय, सुजरेवाला. श्रीमती सोनिया के नेतृत्व में जी, यूपीए सरकार ने 2007 में SC में एक हलफनामा दायर किया था. जिसमे कहा गया था की श्री राम काल्पनिक हैं, वो पूरे राष्ट्र की सनातन सभ्यता,संस्कृति और इतिहास को मिटाने की कोशिश थी. आप अपनी याद को ताज़ा करने के लिए श्रीमती गांधी को बुला सकते हैं.”

वहीँ एक ट्वीटर यूजर ने लिखा की, “आज मंदिर निर्माण को स्वीकार करना कान्गियो की मजबूरी है वर्ना कपिल सिब्बल ने कोई कमी नहीं छोडी थी मंदिर के निर्माण में बाधा खडी करने में.” इससे पता चलता है की कांग्रेस के नेता भले ही भूल गए हो उन्होंने राम मंदिर निर्माण में बाधा खड़ी करने के क्या प्रयास किये थे लेकिन लोग नहीं भूले और शायद भूलेंगे भी नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here