
भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्ते कितने नज़दीक हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं. कभी बॉलीवुड भारतीय क्रिकेटरों पर फिल्म बनाता हैं तो कभी क्रिकटरों को साथ लेकर फिल्म बनाता हैं.
टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में भी बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हुए भारतीय क्रिकेटरों को देखा जा सकता हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट टीम में आलराउंडर रहे इरफ़ान पठान ने भी साउथ की फिल्मों में अपनी नई पारी की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया हैं.
इसके बावजूद इरफ़ान पठान ने फिल्म निर्देशक विजय को कहा हैं की उनसे कोई ऐसा काम न कहा जाये जो इस्लाम धर्म के खिलाफ हो. वो फिल्म में न तो किसी अदाकारा के साथ नाच-गाना करेंगे और ना ही अपने कपडे उतारेंगे.
इरफ़ान पठान ने लेकिन यह साफ़ कर दिया हैं की वो फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं. जल्द ही फिल्म का नाम और फिल्म की बाकी कास्ट के बारें में मीडिया को बता दिया जायेगा. इरफ़ान खान यह साफ़ कर दिया हैं की वो अपनी पहली फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल अदा करेंगे.

इरफ़ान पठान इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में नहीं बल्कि एक साइड रोल में नज़र आएंगे. फिल्म में मुख्य भूमिका दक्षिण भारत के सुपर स्टार विक्रम ही अदा करेंगे. क्रिकेट से संन्यास ले चुके इरफ़ान पठान एक सफल कमेंटेटर की भूमिका खेल के मैदान में निभा रहें हैं. देखना यह होगा की एक सफल ऑलराउंडर और कमेंटेटर बनने के बाद इरफ़ान पठान एक सफल अदाकार बन पाते हैं या नहीं.