
नागरिकता संशोधन बिल भारत में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास हो चूका हैं. इस पर अब बुद्धिजीवी अपने अपने तर्क देना शुरू कर चुके हैं. जैसे आपको याद होगा होगा, पाकिस्तान अच्छा देश हैं, वहां बहुत ज्यादा भाई चारा हैं, मुस्लिम बहुत प्यार से रहते हैं आदि ब्यान कांग्रेस, और कुछ बुद्धिजीवियों के मुंह से सुनने को मिलते थे.
लेकिन जैसे ही नागरिकता संशोधन बिल पास हुआ है तब से यह लोग चीला रहें हैं, की अहमदिया को इस बिल में शामिल करो, शियाओं को शामिल करो, बलोच लोगों को इसमें शामिल करो. लेकिन सवाल यह है जब आपलोगों के मुताबिक़ वहां सब अच्छा था तो अब शिया, अहमदिया और बलोच लोग कहां से आये?
क्या इनका जन्म नागरिकता संशोधन बिल के के बाद हुआ था या फिर अपने भारत के लोगों को गुमराह किया था, की वहां सब लोग बहुत अच्छे से भाईचारा बनाकर रहते हैं? ऐसे में ही एक यूट्यूबर ध्रुव राठी ने ट्वीट करते हुए लिखा है की, “ऐसे लोगों को भी इस बिल में शामिल किया जाये. शिया और अहमदिया पाकिस्तान से, अहमदिया बांग्लादेश से, बलोच पाकिस्तान और अफगानिस्तान से, तमिल श्रीलंका से, इन सभी देशों के अल्पसंख्यकों को शामिल किया जाना चाहिए. अपने ऐसा क्यों नहीं किया? क्योंकि यह बिल तो सिर्फ एक नाटक हैं, देश में फुट डालो और राज़ करने के लिए.”
ध्रुव राठी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पाकिस्तानी गायक जिन्होंने बाद में भारतीय नागरिकता हासिल कर ली थी उन्होंने लिखा है की, “रॉबिन हुड बनने से पहले आपके लिए बिल पढ़ना और इसका उद्देश्य जान लेना बेहतर होगा.”
Better for you to read the bill & it’s purpose before becoming Robin Hood!😉 https://t.co/iFhbO2jCR3
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) December 11, 2019
अदनान सामी के इस ट्वीट के बाद मानो जैसे लोगों को ध्रुव राठी को ट्रोल करने का मौका मिल गया, उनके द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया के कुछ नमूने निचे दिए हैं…
Sir he is Dhruv Tatti
— DraGonFLY ❤🚩 (@ChaitraSalian) December 12, 2019
Tamils are being relocated in Sri Lanka
Balochs have their own country baluchistan they are fighting for their freedom
Ahmedias should not say for inclusion because they were the front runners in Muslim league for the two nation theory financed Muslim league— weirdo_guy🤣 (@imvibhor_g) December 12, 2019
Now a special episode for @adnam
Dhruv rathi- Adnan is #paid from Modi
Adnan is also #godi media
Adnan is #bhakt
Adnan is head of BJP IT Cell— Thakur Shravan (@ShravanBJYM) December 12, 2019
Druv has gone mad. India is 1.25 billion plus, he wants us to give refugee to athiest of all countries too now🤣
— Angel (@Angel67599199) December 12, 2019
Arrey sir, why wasting your words and time on these useless fellow, whose only idea is to monger fear among the citizens from outside…..
— GGovind Tiwari (@GvndTwri100) December 11, 2019