CAB बिल के विरोध में ध्रुव राठी ने किया ऐसा ट्वीट की अदनान सामी ने ही कर दिया ट्रोल

0
better-for-you-to-read-the-bill-says-adnan-sami-1
Pic Credit - Google Images
better-for-you-to-read-the-bill-says-adnan-sami-2
Pic Credit – Google Images

नागरिकता संशोधन बिल भारत में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास हो चूका हैं. इस पर अब बुद्धिजीवी अपने अपने तर्क देना शुरू कर चुके हैं. जैसे आपको याद होगा होगा, पाकिस्तान अच्छा देश हैं, वहां बहुत ज्यादा भाई चारा हैं, मुस्लिम बहुत प्यार से रहते हैं आदि ब्यान कांग्रेस, और कुछ बुद्धिजीवियों के मुंह से सुनने को मिलते थे.

लेकिन जैसे ही नागरिकता संशोधन बिल पास हुआ है तब से यह लोग चीला रहें हैं, की अहमदिया को इस बिल में शामिल करो, शियाओं को शामिल करो, बलोच लोगों को इसमें शामिल करो. लेकिन सवाल यह है जब आपलोगों के मुताबिक़ वहां सब अच्छा था तो अब शिया, अहमदिया और बलोच लोग कहां से आये?

क्या इनका जन्म नागरिकता संशोधन बिल के के बाद हुआ था या फिर अपने भारत के लोगों को गुमराह किया था, की वहां सब लोग बहुत अच्छे से भाईचारा बनाकर रहते हैं? ऐसे में ही एक यूट्यूबर ध्रुव राठी ने ट्वीट करते हुए लिखा है की, “ऐसे लोगों को भी इस बिल में शामिल किया जाये. शिया और अहमदिया पाकिस्तान से, अहमदिया बांग्लादेश से, बलोच पाकिस्तान और अफगानिस्तान से, तमिल श्रीलंका से, इन सभी देशों के अल्पसंख्यकों को शामिल किया जाना चाहिए. अपने ऐसा क्यों नहीं किया? क्योंकि यह बिल तो सिर्फ एक नाटक हैं, देश में फुट डालो और राज़ करने के लिए.”

ध्रुव राठी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पाकिस्तानी गायक जिन्होंने बाद में भारतीय नागरिकता हासिल कर ली थी उन्होंने लिखा है की, “रॉबिन हुड बनने से पहले आपके लिए बिल पढ़ना और इसका उद्देश्य जान लेना बेहतर होगा.”

अदनान सामी के इस ट्वीट के बाद मानो जैसे लोगों को ध्रुव राठी को ट्रोल करने का मौका मिल गया, उनके द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया के कुछ नमूने निचे दिए हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here