Home Remedy: काले बाल किसे नहीं चाहिए। आज कल केमिकल युक्त शैम्पू, साबुन के इस्तेमाल के वजह से काले बाल सफेद होते जा रहे हैं। इस दिक्कत से सब परेशान है। लोग इस वजह से अपने बालों को कलर या फिर डाई करवाते हैं। लेकिन अब इसका एक घरेलु उपाय सामने आया है। कई असरदार घरेलू उपाय हैं जिसकी मदद से सफेद बालों को काला किया जा सकता है। इसके लिए नारियल तेल को काफी उपयोगी माना जाता है। तेल का इस्तेमाल घावों को सूखने और चेहरे की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए किया जाता है। नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर बालों में लगाना शुरू करते हैं तो कुछ दिनों में ही सफेद बालों की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी आइए जानते हैं इसके असरदार टिप्स के बारें में।
नारियल तेल में मिलाये ये चीज़!
सफेद बालों को काला करने के लिए नारियल तेल में नीबूं रस को मिलाएं और बालों के जड़ों में डालकर अच्छी तरह मसाज करें। नीबूं में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को दूर करने में मदद करते हैं। इस मिश्रण को हप्ते में 4 बार इस्तेमाल करें। इस मिश्रण को बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें नीबूं का रस मिला लें। अब इसे रख दें और लगभग 1 घंटे के बाद इसे अपने बालों पर लगाकर छोड़ दें। इस तेल को लगाने के बाद बालों के जड़ों में मसाज भी करें इससे जल्द ही सफेद बाल काले होना शुरू हो जायेंगे।
Read More: Heart Attack से बचाएगा ये आसान तरीका! डॉक्टर्स ने दी ये सलाह…
Home Remedy: ये होम रेमेडी है बहुत कारगर!
एक और तरीका है नारियल तेल में करी पत्ता मिलकर। इन दोनों का मिश्रण सफेद बालों को काला करने में किसी भी रामबाण इलाज से कम नहीं माना जाता है. सफेद बालों की समस्या से लम्बे समय से परेशान हैं, तो इस घरेलू उपाय को जरूर अपनाएं इसके लिए कुछ करी पत्ता लें और नारियल तेल इन दोनों को एक कटोरी में लें और गरम कर लें। उसके बाद इसे बालों के स्कैल्प पर इस्तेमाल करें। आप देखेंगे महीनों के इस्तेमाल से ही सफेद बालों से छुटकारा मिलने लगेगा।