
दुनिया भर के मुस्लिम भारत के मुस्लिमों को भड़काते है की भारत में मुस्लिमानों की स्थिति अच्छी नहीं है. वहीं पाकिस्तान के दोस्त चीन में रह रहे 10 लाख उइगर मुस्लिमों पर ढाये जा रहे जुल्मों पर कोई बोलना पसंद नहीं करता यहां तक की खुद पाकिस्तान भी नहीं.
शायद यही कारण है की चीन अब उइगर मुस्लिमों पर अपने जुल्म पहले से ज्यादा बढ़ा रहा है, इसी कड़ी में उसने उइगर मुस्लिमों की औरतों के लिए बहुत ही शर्मसार प्लान त्यार कर लिया है. पिछले लगभग तीन सालों में शिनजियांग प्रांत में लाखों मुस्लिम मुस्लिमों को जेल में डाला गया है.
4000 पन्नों की एक लीक रिपोर्ट में यह साफ़ हो गया है की राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यह साफ़ कर दिया है की चीन के अधिकारीयों को उइगर मुस्लिमों के साथ जो भी करना है जल्दी करें. बात दुनिया भर में तेज़ी से फ़ैल रही है ऐसे में अंतरष्ट्रीय दबाव के आगे चीन लाचार हो सकता है.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने मुस्लिमों के लिए कठोर कानून बनाये हैं, जिसमे शराब पीना, सिगरेट पीना, लम्बी दाढ़ी रखना, बुरखा पहनना, मस्जिद के बाहर नमाज़ पढ़ना और अरबी पढ़ना जैसे कई इस्लामिक कार्यों पर पाबन्दी लगा दी है. चीन अपने पुरे देश में इस्लाम को बैन करना चाहता है.
इसके साथ ही चीन के अधिकारियों और सैनिकों को अधिकार मिला हुआ है की वह उइगर मुस्लिमों के साथ शरीरिक संबन्ध कायम करें जिससे उनकी संतान मुस्लिम पैदा न हो. चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के एक व्यक्ति से उइगर मुस्लिमों के साथ यह नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं हुई और उसने मीडिया को 4000 पन्नो के दस्तावेज सौंप दिए.

फिलहाल दस्तावेज मीडिया के पास है और इन दस्तवेजों के आधार पर कम्युनिस्ट पार्टी के कई बड़े नेता और चीन के कई बड़े अधिकारी गिरफ्तार भी हो सकते है. लेकिन देखना यह होगा की चीन में जिस तरह से मीडिया पर पाबन्दी है उस हिसाब से चीन में यह सब होने के बावजूद गिरफ्तारियां हो पाती है या नहीं.