दिल्ली में कोरोना वायरस अपने चरम पर है! राज्य के हालात दिन पर दिन भिगङते जा रहे है! दिल्ली में बीते एक दिन 3400 नए मामले सामने आये है! जिसके चलते दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 77 हजार पार कर चुकी है! लेकिन आम आदमीं पार्टी के सुर तो कुछ और ही बयां कर रहे है! एक तरफ दिल्ली में मामले नहीं सम्भल रहे तो वही दूसरी और आप के संजय सिंह केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर टिपण्णी कर रहे है!
संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि “सुना है दिल्ली सरकार द्वारा बनाये गये दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह “चोरी-चोरी, चुपके-चुपके” उद्घघाटन करने आ रहे हैं, भाजपा कोरोना से लड़ रही है या फिर @ArvindKejriwal से?
सुना है दिल्ली सरकार द्वारा बनाये गये दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह “चोरी-चोरी, चुपके-चुपके” उद्घघाटन करने आ रहे हैं, भाजपा कोरोना से लड़ रही है या फिर @ArvindKejriwal से?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 27, 2020
जिसके बाद सोशल मीडिया ने संजय सिंह को करारा जवाब दिया! सोशल मिडिया पर यूजर्स का कहना है कि “डट जा रे संजय! थोड़ी तो शर्म कर ले ..गंद मचा रखा है महामारी मे तूने!”
डट जा रे संजय ।। थोड़ी तो शर्म कर ले ..गंद मचा रखा है महामारी मे तूने
— Sheetansh Thakur (@SheetanshT) June 27, 2020
तो वही एक और यूजर्स ने संजय को सबक सिखाते हुए कहा कि “अरे ऐ संजुआ ! सुन ना लम्पट. वो जो तुमने 10 लाख प्रवासी मजदूरों को पौष्टिक खाना खिलाने के लिए जो रसोई बनाई थी. एक बार उसका पूरा वीडियो बना कर शोशल मीडिया पर दिखा ना. और यह भी बताना की उसका राशन कहाँ से आया!”
अरे ऐ संजुआ ! सुन ना लम्पट….
वो जो तुमने 10 लाख प्रवासी मजदूरों को पौष्टिक खाना खिलाने के लिए जो रसोई बनाई थी….एक बार उसका पूरा वीडियो बना कर शोशल मीडिया पर दिखा ना….और यह भी बताना की उसका राशन कहाँ से आया— Anand maheshwari (@anandmaheshwa10) June 27, 2020