पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय P V नरसिम्हा राव को सभी दे रहे श्रद्धांजलि,लेकिन कांग्रेसी ने सिर्फ इस कारण नही दिया…

P V Narasimha Rao birthday; नरसिम्हा राव के जन्मदिवस के उपलक्ष पर बीजेपी गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है!

0

पी वी नरसिम्हा राव जो कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री थे आज उनका जन्मदिवस है! पी. वी. नरसिम्हा राव का जन्म 28 जून साल 1921 को तेलंगाना के वारंगल जिले में हुआ था! अंग्रेजों के जमाने में ये जगह हैदराबाद स्टेट में आती थी! नरसिम्हा राव 17 भाषाएं बोल सकते थे. इनमें से 9 भारतीय और 8 विदेशी भाषाएं थीं! नरसिम्हा राव को ‘Father of Indian Economic Reforms’ यानी ‘भारत के आर्थिक सुधारों का जनक’ कहा जाता है!

नरसिम्हा राव के जन्मदिवस के उपलक्ष पर बीजेपी गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है! गौरव ने ट्वीट कर लिखा है कि “PM श्री @narendramodi जी ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव जी को श्रद्धांजलि दी! लेकिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष होने के बावजूद गांधी परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई ट्वीट तक नहीं किया कसूर सिर्फ इतना कि वो गांधी परिवार के सदस्य नहीं हैं!” इसके साथ साथ गौरव भाटिया ने #PVNarasimhaRao का भी इस्तेमाल किया है!”

जिसके बाद सोशल मिडिया पर कांग्रेस यूजर्स के निशाने पर आ गयी! एक यूजर का कहना है कि “क्योंकि वे भारतीय थे भारत के बारे में सोचते थे उन्हें जनता नें प्रधानमंत्री बनाया था सोनिया गांधी नें नहीं!”

वही एक और यूजर ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “सत्य है जो नकली गाँधी के चमचागिरी नहीं करता उसका कोई वेल्यु नहीँ!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here