सिनेमा हॉल में जोकर देखते हुए 1 आदमी चिल्लाने लगा, “अल्लाह हु अकबर”, उसके बाद

0
france-person-watch-film-in-cinema-and-suddenly-shouted-allahu-akbar-scared-people-running-away-1
Pic Credit - Google Images
france-person-watch-film-in-cinema-and-suddenly-shouted-allahu-akbar-scared-people-running-away-2
Pic Credit – Google Images

पेरिस के एक सिनेमा हॉल में तब अफरा-तफरी मच गयी जब एक युवक ने फिल्म को एन्जॉय करते हुए ‘अल्लाह हु अकबर’ का नारा लगा दिया. लोग अक्सर सिनेमा हॉल में खाने पिने की चीजे लेकर जाते है, किसी अच्छे सीन पर ख़ुशी-ख़ुशी चिलाते और सिटी बजाते है लेकिन ‘अल्लाह हु अकबर’ सुनने की कोई भी उम्मीद नहीं करता.

आपको बता दें की यह वाक्या फिल्म ‘जोकर’ से जुड़ा हुआ है और पेरिस में मजूद ‘ग्रैंड रिक्स सिनेमा’ का का है. पेरिस अभी इस्लामिक टेरर से अभी तक उभर नहीं पाया की सिनेमा हॉल में अचानक से ‘अल्लाह हु अकबर’ की आवाज़ लोगों को डराने और भगाने के लिए काफी थी.

वहां मजूद लोगों का कहना है की फिल्म को सभी एन्जॉय कर रहे थे, अभी फिल्म आधी ही ख़त्म होने वाली थी की एक सीन के दौरान जहां सब चिला रहें थे वही बीच में एक युवक ने अल्लाह हु अकबर बोल दिया. जिसके बाद पुरे सिनेमा हॉल में अफरा-तफरी मच गयी.

लेकिन इस अफरा-तफरी के बीच किसी ने बोल दिया उसके पास एक बन्दूक है. बस फिर क्या था पूरा कनेमा हॉल ही कुछ मिनटों में खाली करवा दिया गया. भीड़ के बीच ‘अल्लाह हु अकबर’ का नारा लगा रहे व्यक्ति ने भागने की कोशिश भी की लेकिन सिनेमा हॉल के गार्ड्स ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

france-person-watch-film-in-cinema-and-suddenly-shouted-allahu-akbar-scared-people-running-away-3
Pic Credit – Google Images

पुलिस के पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने कहा की उसने जानबूझ कर ‘अल्लाह हु अकबर’ का नारा लगाया था सब लोग इधर-उधर भागने लगे और वो लोगों का गिरा हुआ या पड़ा हुआ समान चुरा सके लेकिन बन्दूक की अफवाह ने उसका पूरा खेल बिगाड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here