अब प्ले स्टोर पे “गजवा ए हिन्द” का ऐप्प आ गया है, तो क्या ये आने वाले कल की तैयारी है?

0
so-is-this-a-preparation-for-tomorrow-1
Pic Credit - Google Images
so-is-this-a-preparation-for-tomorrow-2
Pic Credit – Google Images

गज़वा-ए-हिन्द यह एक ऐसा शब्द है जिसके इस्तेमाल से पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका अपना नेटवर्क भारत में फैलाने की कोशिश कर रहें है. जब तक यह काम फ़ोन कॉल, जासूस या चिट्ठियों के जरिए हो रहा था तब तक भी सुरक्षा एजेंसिया अपना काम अच्छे से कर रही थी.

जमाना बदला है और बदलते जमाने के साथ अब आतंकी भी टेक्नोलॉजी का सहारा लेने लगे है. ऐसा ही एक उदाहरण हमें गूगल के एंड्रॉइड ऐप्प डाउनलोड में देखने को मिला जब वहां ‘गज़वा ए हिन्द’ नाम की एक एप्लीकेशन मिली.

इस एप्लीकेशन की सबसे पहली शिकायत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंशुल सक्सेना ने रीट्वीट करते हुए भारत के संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को भी दी. उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा की, “गूगल अपने प्लेटफोर्म पर कट्टरपंथ को जडें कैसे जमाने दे सकता है?” इसके साथ ही उन्होंने ऐप्प और किताब की लिंक भी डालते हुए गूगल में इसे रिपोर्ट करने की अपील लोगों से की.

अंशुल सक्सेना को साथ मिला भारतीय खिलाडी, स्पेशल फोर्सेज के रिटायर्ड सैनिक और भाजपा सदस्य मेजर सुरेंद्र पूनिया का उन्होंने भी कहा की, “यह सही नहीं है, नमस्ते गूगल, आपके गूगल प्ले आतंकवाद, हिंसा और कट्टरता की एक विचारधारा को मंच देना चौंकाने और विश्वास से परे है – ग़ज़वा-ए-हिंद.” इसके साथ ही उन्होंने सरकार से इसे बैन करने और लोगों से रिपोर्ट करने की अपील की.

इस सबके बाद अंशुल सक्सेना ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया गया की अब इस ऐप्प को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. साथ ही उन्होंने उन सबका धन्यवाद भी कहा जिन्होंने इस ऐप्प को रिपोर्ट करने में उनकी मदद की थी.

शायद अब वक़्त आ गया है की गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के लिए भी कुछ दिशा-निर्देश भारतीय सरकार द्वारा जारी किये जाएँ. हालाँकि बोलने की आज़ादी वाली गैंग इससे बेहद नाराज़ जरूर होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here