“सोहराब अली” 8 फर्जी ट्वीटर एकाउंट से दंगे भड़काने के फिराक में था, पुलिस ने दबोचा

0
ayodhya-verdict-sohrab-ali-made-many-fake-twitter-account-2
Pic Credit - Google Images
ayodhya-verdict-sohrab-ali-made-many-fake-twitter-account-3
Pic Credit – Google Images

राम मंदिर मामले पर भड़काऊ पोस्ट करके दंगा भड़काने की कोशिश करने वाला दिल्ली निवासी सोहराब अली (काकावानी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही सबसे बड़ा खुलासा हुआ की ट्विटर पर ‘काकावानी’ नाम से अकाउंट चलाने वाला सोहराब कोई पत्रकार नहीं बल्कि एक कोचिंग सेंटर चलाता है.

लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए उसने अपनी ट्वीटर प्रोफाइल पर ‘डरा हुआ पत्रकार’ लिख कर खुद को संभोदित किया था. अगर आप सोच रहें है की सोहराब केवल (काकावानी) नाम का ट्विटर चलाता था तो आप गलत हैं, पुलिस रिमांड पर उसने कबूल किया है की वह काकावानी जैसे बेहद सक्रिय आठ और अकाउंट चलाता था.

हर एक अकाउंट का मुद्दा समाज में नफरत फैलाना था, अगर आप सोच रहें है की सोहराब बहुत गरीब या अनपढ़ होगा तो आप गलत हैं. उसने दूरस्थ शिक्षा माध्यम से समाजशास्त्र में एमबीए किया हुआ है और वो मानसिक रूप से बिलकुल स्वस्थ है, लेकिन समाज में नफरत फैलाने का कार्य क्यों कर रहा था अभी साफ़ नहीं हो पाया.

आपको बता दें की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर इस बात का बवाल उठा था की बीजेपी राज़ में पत्रकार गिरफ्तार हुआ है. अब जब पता चला है की वो कोई पत्रकार नहीं था तो उसके समर्थकों में भी निराशा जाग उठी है. शायद यही कारण था की सीजेएम कस्टम सुदेश कुमार ने सोहराब 48 घंटे की रिमांड मंजूर किया था, जिससे सोहराब से जुडी सारी सच्चाई सामने आ सके.

पुलिस अभी पता लगाने की कोशिश कर रहें है की सोहराब किसी पार्टी या विचारधारा से जुड़कर यह काम कर रहा था या फिर पैसे के लिए कर रहा था. फिलहाल सोहराब ने कहा है की वो सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट ग्रो करना चाहता था जिस वजह से वो ऐसी पोस्ट डालता था.

सोहराब अली को भले ही अयोध्या मामले पर आये फैसले के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के चलते हिरासत में लिया हो लेकिन इसने हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर भी ‘दिवाली की अग्रिम’ बधाई जैसे पोस्ट डाले थे. 20-22 तारिख तक पुलिस रिमांड में रहने के दौरान हो सकता है कुछ और भी खुलासे सामने आयें, जो की बेहद चौंकाने वाले हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here